(1) हमे कौन से दिन नाखून काटना है और कौन से दिन नही
दोस्तो अक्सर हम कभी भी नाखून काटना शुरू कर देते है लेकिन हमे ऐसा नहीं करना चाहिए हमे सोमवार (monday) बुधवार(Wednesday) शुक्रवार(friday) और रविवार (sunday) को ही नाखून काटना चाहिये मंगलवार (Tuesday) गुरुवार (Thursday) और शनिवार (saturday) को हमें भूल कर भी नाखून नही काटना चाहिए
(2) हमे कौन से दिन बाल धोना चाहिए और कौन से दिन नही
दोस्तो महिलाओ को शुक्रवार को बाल धोना बहुत ही शुभ माना गया है अगर आप अपने बच्चे के लिए कुछ कामना किये है तो आप शुक्रवार को बाल आवश्य धोये और कुवारी कन्याओ को गुरुवार को बाल धोना शुभ माना गया है और ध्यान रखे कुवारी कन्याओ को बुधवार को बाल भूलकर भी नही धोना चाहिए क्योकि ऐसा माना गया है कि अगर कुवारी कन्या बुधवार को बाल धोती है तो उनके छोटे भाई को कष्ट का सामना करना परता है
(3) हमे अपने शयन कक्ष (bed room) में किस तरफ सोना चाहिए
दोस्तो हमे अपने रूम में पूरब और पश्चिम की ओर सोना चाहिए और ध्यान दें की उत्तर दक्षिण की ओर तो बिल्कुल नहीं सोना चाहिये हमारे सनातन धर्म में यह माना जाता है की जब लोगो की मृत्यु हो जाती है तो उनके शव को उत्तर दक्षिण की ओर लेटाया जाता हैं इसलिए हमे उत्तर दक्षिण की ओर बिल्कुल नही सोना चाहिये
(4) दोस्तो हमारे दैनिक जीवन मे ये चीज भी महत्वपूर्ण होती हैं कि हमारा पूजा घर किस दिशा मे है
पूजाघर का स्थान उत्तर पूर्व यानी ईशान कोण मे होना चाहिये क्योकि ये देवताओ का स्थान होता है और पूजा घर के सामने कोई भी भारहीन समान नही रखना चाहिए यह भी ध्यान रखे की पूजा घर के ऊपर या नीचे कभी भी रसोईघर बाथरूम या सीढ़िया नही होनी चाहिये
(5)दोस्तों अक्सर हमें पौधे लगाने का बहुत शौक होता हैं और छोटे छोटे पेड़ पौधे लगाने से हमारे घर की सुंदरता बढ़ जाती हैं तो जानते है दोस्तों हमारे पौधे लगाने से हमारे घरों पे क्या प्रभाव परता है
आपके घर मे बनी क्यारियों या गमलो मे लगे पौधों को नियमित रूप से पानी देना चाहिये अगर कोई पौधा सुख जाए तो उस तुरंत हटा देना चाहिए और हमारे घर के बाहर कैक्टस या कटेदार पौधों नही लगाना चाहिये इसे हमारे घर मे नकरात्मक ऊर्जा आती हैं तो आप ये भी ध्यान रखे
तो दोस्तो आप चाहते हैं कि हमारे जीवन में कोई क्लेश नही आये तो आपको अपने दैनिक जीवन में ये सब बातो को भी ध्यान दें
अगर आपको हमारी ये टिप्स अच्छी लगे तो हमारे इस ब्लॉग को शेयर करे और फल्लोव करे
धन्यबाद.....
Thank you.....