तो चलिए बच्चों को बिगड़ने से कैसे बचाएं के बारे में जानते हैं| जिनके जरिए आप भी अपने बच्चों को बिगड़ने से बचा सकते हैं और उन्हें अच्छे संस्कार दे सकते हैं|
बच्चों को बिगड़ने से बचाने के लिए इन बातों का रखना ध्यान|
(1 )घर के माहौल को अच्छा और खुशनुमा बनाएं|
यह तो सभी जानते हैं कि जैसा घर का माहौल होगा ठीक वैसे ही बच्चे पर भी उसका प्रभाव पड़ेगा तो ऐसे में बच्चों को बिगड़ने से बचाने के लिए घर के माहौल को खुशनुमा और शांति बनाए रखें|
(2 )बच्चों को उनके हिसाब से जिम्मेदारी दे|
वैसे तो घर में हर किसी कीअपनी जिम्मेदारी होती है |तो ऐसे में बच्चों को भी कुछ जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए| जिससे कि बच्चों का ध्यान फालतू कामों के बजाय उनका ध्यान पढ़ाई और उन कार्यो को पूरा करने में लगा रहेगा| जिससे बच्चे बिगड़ने से बच सकते हैं|
(3 )बच्चों को अनुशासन में रहना सिखाये |
बच्चों को बिगड़ने से बचाने के लिए उन्हें अनुशासन में रहना सीखाना चाहिए |बच्चों को बड़ों के प्रति आदर छोटो के साथ मिलजुल कर प्यार से रहने, लड़ाई झगड़े से दूर और अच्छी बातों को सीखने में लगाना चाहिए।
(4 )बच्चों को मारे नहीं बल्कि समझाएं|
अक्सर देखा जाता है बात बात पर माता-पिता बच्चों की पूरी बात जाने बिना ही उन्हें मार देते हैं जिससे उनका बच्चा डरा- डरा या फिर बार-बार मार खाने से उसके मन से माता पिता के प्रति नकारात्मक सोच बन जाती है |तो ऐसी स्थिति में बच्चे के लिए बच्चों को बार बार मारने की वजाय उन्हें समझा-बुझाकर प्यार से रखना चाहिए।
(5 )बच्चों को अच्छी बातें अच्छी आदतें सिखाएं|
अच्छे बच्चे वही होते हैं जिन्हें अच्छी बातें और अच्छे संस्कार मिले होते हैं ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों को बिगड़ने से बचाने के लिए उन्हें अच्छी बातों को करना सिखाना चाहिए और साथ ही उनके अंदर अच्छी आदतों का भी विकास करना चाहिए|
(6 )बच्चों में दया और सामाजिक भावना का विकास करें|
आपका बच्चा लोगों के प्रति अच्छा व्यवहार करें उसके लिए आपको बच्चे को छोटे से आयु में उन्हें दया करना लोगों की मदद करना लोगों से अच्छे से बातें करना बड़ों को सम्मान करना ऐसे सभी बातों को सिखाना चाहिए| जिससे कि आपके बच्चे की सोच भी एक अच्छे इंसान वाली बन सकती है और इस तरह आपका बच्चा बिगड़ने से बच सकता है| (7 )अच्छे कार्यों के लिए बच्चों को प्रेरित करें।
हर मां-बाप का यह कर्तव्य होता है कि वे अपने बच्चों को अच्छे कार्यों को करने के लिए प्रेरित करना चाहिए जिससे कि बच्चे अच्छे कार्यों को करने से उनके अंदर अच्छी भावनाओं का विकास होता है जिससे इस हालत में आपके बच्चे कभी बिगर नहीं सकते हैं।
(8 )बच्चों को अच्छे बुरे, गलत सही बातों को बताना|
बच्चों को अच्छे बुरे गलत सही बातों को बताना हर माता-पिता को अपने बच्चों को बताना चाहिए| जिससे कि आपका बच्चा कोई ऐसा कार्य करने से पहले यह सोच सकता है कि वह सही कर रहा है या गलत यदि उनको सही गलत के बारे में पता ही नहीं रहेगा तो निश्चय ही वह कोई भी कार्य करने से पहले सोच भी नहीं सकता है वह क्या कर रहा है।ऐसे में माता-पिता की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने बच्चों को अच्छे बुरे गलत सही बातों का ज्ञान कराना चाहिए।
(9 )माता-पिता बच्चों के लिए समय दें।
अक्सर देखा जाता है कि माता-पिता दिन भर अपने कामों में व्यस्त रहते हैं उनका अपने बच्चों के लिए फिर समय नहीं निकल पाता है जिस कारण से बच्चों को खुली छूट मिल जाती हैंऔर बच्चे मन मर्जी दिनभर कुछ भी करते रहते हैं उन्हें कोई देखने वाला नहीं रहता है ऐसे में भी बच्चे जल्दी बिगड़ जाते हैं सभी माता-पिता को अपने बच्चों को बिगड़ने से बचाने के लिए उन्हें पर्याप्त समय देना चाहिये| (1 0 )बच्चों को अच्छे संस्कार दें|
बच्चों को बिगड़ने से बचाने के लिए उन्हें अच्छे संस्कार देने की जरूरत होती है बच्चे वही सीखते हैं जो हमें देखते हैं इसलिए हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने के लिए हमें भी अच्छा बनना चाहिए तभी हम अपने बच्चों को भी अच्छा बना सकते हैं।
तो आप भी एक माता-पिता हैं और अपने बच्चों को बिगरने से बचाना चाहते हैं तो इन बातों को फॉलो करके आप अपने बच्चों को बिगड़ने से बचा सकते हैं। हमने इस पोस्टमें बच्चों को बिगड़ने से कैसे बचाएं के बारे में पूरी जानकारी लिखने की कोशिश की हु |अगर आपको लगे की कुछ बातें छुट गए हैं तो कमेंट जरूर करे |