ek acchi patni kaise bane एक अच्छी पत्नी कैसे बने

हेलो फ्रेंड्स आपका स्वागत है, इस ब्लॉग में जिस में चर्चा करेंगे हम हाउवाइफ की एक अहम रोल की|

एक अच्छी पत्नी कैसे बने? यह बहुत ही जरूरी है क्योंकि किसी भी रिश्ते को मजबूत करने के लिए दोनों का सामंजस बनाना बहुत जरूरी है| पति पत्नी दोनों जीवन रथ के दो पहिए की तरह है एक ही ठीक से ना चले तो जीवन रूपी गाड़ी थम जाती है 

इसमें पत्नी का अच्छा होना बहुत ही महत्वपूर्ण है हर लड़की जब शादी करके जाती है तो यही सोचती है कि बहुत अच्छी पत्नी बनेगी सबको प्यार से रखेगी लेकिन फिर भी कुछ सालों बाद कुछ ना कुछ गड़बड़ी होती रहती है ना चाहते हुए भी कुछ चीजें गलत होती रहती है कुछ हमारे कंट्रोल में नहीं रहता है हमारे कुछ समझ में नहीं आता कि हम क्या करें आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है आप चाहते हैं कि सब कुछ ठीक से चले या फिर आपके लाइफ में सब कुछ ठीक है और आप चाहते हैं कि ऐसा ही चलता रहे तो मेरा यह ब्लॉग पूरा पढ़िए यह आपके लिए ही है 

.एक अच्छी पत्नी बनने के लिए सबसे पहले हमें खुश रहना होगा तभी तो हम दूसरों को खुश रख पाएंगे इसलिए हमें अपने आप को खुश रखना होगा अगर आप अपने आप को खुश रखने के बारे में जानना चाहते हैं तो अगला ब्लॉग मैं इसी पर लिखूंगी अपने आप को खुश रखने के साथ-साथ अपने आप को हेल्दी रखना बहुत जरूरी है आप अगर बीमार या कमजोर रहेंगे तो आप खुश भी नहीं रह पाएंगे फिर दूसरों को भी खुश नहीं रख पाएंगे अपने पति को भी खुश नहीं रख पाएंगे

 दूसरी बात, आप अपने प्यार का इजहार करिए उनके साथ व्यवहार में उनके साथ बात करते समय आपको  अपने प्यार का इजहार करना चाहिए, अपने पति से हमेशा प्यार से बात करना चाहिए जैसे आप सुबह उसे प्यार से उठा सकते हैं, उसका पसंदीदा खाना बना सकते हैं, जिस तरह से वह पसंद करता है।  तैयार हो सकते हैंआप अपने प्यार का इजहार कई तरह से कर सकते हैं, उनके साथ रोज कुछ समय रह सकते हैं, उनसे बात कर सकते हैं, अगर उन्हें कुछ कहना है, तो सुनें और समझें, कभी-कभी घर से निकल कर बाहर भी जाएं और जितना हो सके एक दुसरे के साथ समय बिताये एक दुसरे को समय देना बहुत जरुरी है

तीसरी बात आप अपने पति के अच्छे दोस्त बने उनको समझने की कोशिश करें उनके हर सुख दुख में उनके साथ रहे उनके साथ थोड़ा हंसी मजाक करें आपके पति का जिन जिन चीजों में दिलचस्पी है उसमें आप भी थोड़ा इंटरेस्ट दिखाइए अपने पति को हर तरह से सपोर्ट करें

एक बात और हमेशा अपने पति की रिस्पेक्ट करें ऐसी कोई भी बात ना करें जिससे वह दुखी हो या उनका मानहानि हो दूसरों के सामने भी ऐसी बातें ना करें जिससे उनका मानहानि हो अगर पति की कुछ आदतें हो या उनसे कोई गलती हो जाए तो दूसरे के सामने शेयर ना करें हां आपको अगर अच्छा ना लगे तो आराम से उनको बताएं ना कि टोंट मारे मैंने देखा है कि कई महिलाएं अपने पति को हमेशा टोंट मारते रहती है इनसे आप दोनों की बीच की दूरियां बढ़ती है और एक दूसरे के प्रति रिस्पेक्ट कम होती चली जाती है

कभी कभी लड़ाई भी हो जाती है आपने यह कहावत तो सुनी ही होगी कि जहां प्यार होता है वही लड़ाई भी बहुत होती है लेकिन इस लड़ाई को आगे ना ले जाए ज्यादा दिनों तक लड़ाई ना करें गलती आपकी पति का ही क्यों ना हो आप ही आगे बढ़कर लड़ाई खत्म कर दीजिए एक अच्छी पत्नी बनने के लिए हमेशा अपने आप को सुंदर और आकर्षक बनाए रखें इन बातों का ध्यान रखें हमने देखा है कि कुछ महिलाएं जिन्हें शादी का 10से 15 साल हो गया है तो वह अपने आप पर ध्यान नहीं देते हैं तब उनका कहना होता है कि अब क्या सजना सवरना लेकिन यह बहुत ही गलत सोच है हमारे पति का प्यार पाने के लिए हमेशा अपने आप को सुंदर बना कर रखना चाहिए हर महिलाएं सुंदर हैं हर महिलाएं को भगवान सुंदर मन और सुंदर तन दिए हैं बस उसे आप सजा कर रखे और यह आत्मविश्वास बनाकर रखे कि मैं सुन्दर हूँ 

एक अच्छी पत्नी वही है जो अपने पति के सारे जरूरतों को समझें और उसे पूरा करने की कोशिश करें आज की बातें मैं यहीं खत्म करती हूं एक अच्छी पत्नी के बारे में लिखा जाए तो ब्लॉक बहुत बड़ी हो जाएगी फिर भी कुछ ना कुछ छूट ही जाएगी इसीलिए कुछ सटीक और महत्वपूर्ण बातें मैंने लिखी है एक हाउसवाइफ की कहानी तो कभी भी खत्म ना होने वाले कहानी है आप मेरे ब्लॉग से जुड़े रहे मैं ऐसे ही जानकारी भरी बातें hello leady पर मिलती रहेंगी 


फिर हम मिलते हैं अगले ब्लॉग में जिसका टॉपिक होगा एक हाउसवाइफ अपने आप को कैसे खुश रख सकती है
                                              
                                                  धन्यवाद....


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.