हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे आज के ब्लॉग में दोस्तों आज हम बात करेंगे कान दर्द के बारे में यह बीमारी लगभग दुनिया के सभी आदमियों में पाया गया है खासकर के बच्चों में दोस्तों यह बीमारी कोई बड़ी बीमारी नहीं होती लेकिन बहुत ही पीड़ादायक बीमारी होती
तो मैं आपको कान दर्द ठीक करने के घरेलू टिप्स बताऊंगी दोस्तों अगर आप इस टिप्स को आजमाएं गे तो आपके कान दर्द यू भाग जाएंगे
(1) लहसुन और सरसों का तेल आपके कान के लिए लाभदायक होगा
दोस्तों लहसुन आयुर्वेदिक में बहुत ही अच्छा माना गया है और यह आपके कान दर्द ठीक होने में बहुत ही अच्छी भूमिका निभाएगा दोस्तों आपको दो-तीन लहसुन की कलियों को साफ करके तोड़ लेना है और एक चम्मच में सरसों का तेल डालना है उसमें लहसुन को डालकर तेल को तब तक गर्म करें जब तक लहसुन लाल हो जाए तेल गर्म होने के बाद फिर से तेल ठंडा गुनगुना करके उसे अपने कानों में ले ऐसा आप दो-तीन बार करिए आपका कान दर्द बहुत जल्द ही ठीक होगा
दोस्तों अब तो मोडल जमाना है तो हिटिंग पैड या हिट पैड तो सब जानता होगा अगर आपके पास हिटींग पैड उपलब्ध है तो आप हिटिंग पैड से कानो की सिकाई करे और अगर नहीं है तो आप घरेलु उपाई इस्तेमाल करे इसके लिए आपको करना क्या होगा की आप अपने कानों पर गर्म सरसों का तेल लगाये और एक सूती कपरे को आग या लालटेन (हीटर) पर गर्म करके अपने कानों की सिकाई करे इससे आपके कान दर्द में राहत मिलेगी
दोस्तों प्याज का सुगंध भले ही न अच्छा हो लेकिन यह आयुर्वैदिक में बहुत ही असरदार होता है दोस्तों आप प्याज का रस निकाल के उसे गुनगुना गर्म करे और इसे अपने कानो में दो टाइम डाले इससे आपके कान दर्द में जल्द ही राहत मिलेगी
(4) तुलसी पत्ता आपके कान दर्द को जल्द ही ठीक करेगा
दोस्तों तुलसी का पत्ता आयुर्वैदिक में बहुत ही अच्छा और लाभदायक माना गया है दोस्तों आप पांच से सात तुलसी पत्ते का रस निकाल लेऔर इसे गुनगुना गर्म कर के अपने कानों में डाले इससे आप के कान दर्द में जल्द ही राहत मिलेगी
(5) जैतून का तेल
दोस्तों जैतून का तेल आपके कान दर्द में लाभकारी होगा आप जैतून के तेल को गुनगुना गर्म कर के अपने कानो में डाले दस मिनट बाद आप अपने कानो को झुकाकर तेल को निकाल ले ऐसा दोस्तों आप तबतक करे जब तक की आपके कान में राहत न मिले दोस्तों इससे आपको अपने कान दर्द में राहत मिलेगी
दोस्तों जैतून का तेल आपके कान दर्द में लाभकारी होगा आप जैतून के तेल को गुनगुना गर्म कर के अपने कानो में डाले दस मिनट बाद आप अपने कानो को झुकाकर तेल को निकाल ले ऐसा दोस्तों आप तबतक करे जब तक की आपके कान में राहत न मिले दोस्तों इससे आपको अपने कान दर्द में राहत मिलेगी
तो लेडी कैसी लगी आपको हमारी ये टिप्स अगर आपको हमारी ये टिप्स अच्छी लगे तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये धन्यवाद
thankyou.......
.png)
.png)
.png)
.png)
.png)
.png)