ek achhi bahu kaise bane अच्छी बहू कैसे बने।

हेलो फ्रेंड्स स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में जिसका टॉपिक है एक अच्छी बहु कैसे बने।
शादी एक ऐसा बंधन है ।जिसमें जीवन के अंतिम समय तक प्यार और विश्वास कायम रहता है ।हर लड़की चाहती है कि वह ससुराल में खुश रहे और सभी को खुश रखें। परिवार में जब बहू शादी करके आती हैं तो उसके लिए ससुराल के लोग अनजान रहते हैं ।और बहू के बारे में भी ससुराल के लोग अच्छी तरह से नहीं जानते रहते हैं ।ऐसे में दोनों को मेरा मतलब है परिवार वालों को भी और बहू को भी दोनों को तालमेल बैठाकर चलना होता है।परिवार वालों को बहू के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए इसकी चर्चा हम दूसरे ब्लॉग में करेंगे अभी तो हमारी चर्चा है कि एक अच्छी बहु कैसे बने। ताकि जो लड़की अपने ससुराल में खुश रहना चाहती हो और एक संस्कारी बहू के रूप में मान पाना चाहती हो ।उनके लिए यह ब्लॉग iकुछ हद तक सहायक हो।
सबसे पहली बात है कि हम नेगेटिव सोच लेकर ससुराल आते हैं कि ससुराल में सभी का दिल जीत कर रहना बड़ी मुश्किल बात है ।हमें यह सोचना है कि ससुराल में भी सब अच्छे हैं ।और मैं सबको खुश रख पाऊंगी बस कुछ छोटी-छोटी बातें हैं जिनका हमें ध्यान रखना है।
दूसरी बात हमें सब का आदर करना है। परिवार के सभी लोगों का आदर करें ।आपकी ननद हो ,देवर हो ,अपने भाई बहन जैसे उनको प्यार देना चाहिए ।सास-ससुर को अपने मां-बाप की तरह आदर करें। जेठ जेठानी का भी आदर दिल सेे करें।
तीसरी बात ससुराल में सभी केेेेेेेेे पसंद नापसंद का ध्यान रखें। और कभी भी शिकायत का मौका नाा दें।ससुरााल में कुछ दिन रहने के बाद आप सबकी पसंद ना पसंद समझ जाएंगे ।
चौथी बात परिवार को अपनापन का एहसास कराएं ।मान लीजिए अगर आप अपने पति केेे साथ कहीं घूमनेे जा रहे हैं तो घर आतेे समय सबके लिए कुछ खाने का सामान लेकर आए। किसी को कुछ सामान की जरूरत हो और वह अपने लिए नहीं ला पाते तो आप अपनी तरफ से खरीद कर ला सकते हैं और उनको गिफ्ट के रूूप में भी दे सकते हैं। ऐसीही  छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख कर उनको अपनेपन का एहसास दिला सकते हैं।पांाा
 पांचवीं बात और सबसे अहम बात की ससुराल की बाते इधर उधर न बोलें यह सबसे बड़ी कमी हम बहुएं में होती है कि ससुराल में थोरी सी भी अनबन हुई तो हम ससुराल बाले की बुुराई अपने मायके रिश्तेदारों के पास और पड़ोसियों केे पास करने लगतेे हैंं। यह भूल कर भी ना करें।
छठी बात ससुराल वालों के सभी रीति-रिवाजों को पूरी श्रद्धा से सीखे और उसे निभाने की कोशिश करें अपने सास से सभी त्योहारों पूजन की विधि पकवान बनाने के बारे में सीखना चाहिए।
सातवीं बात  मायके की तारीफ ना करें मायके से मिले सामान की तारीफ और अमीरी का  बड़ाई नहीं करना चाहिए चाहे आप कितने भी अमीर घर के हो पर ससुराल में अपनी बड़ाई अपने मुंह से ना करें।
आठवीं बात आप अपना पहनावा ठीक से रखें ।फैशन की दौर में ये न करे कि आप घर के संस्कारों कों छोड़कर उन्हेंं जो पसंंद न हो वो कपड़े आप पहनें। बल्कि जो कपड़े पहनने के लिए आपको घर से इजाजत मिले वैसा ही आप कपड़े पहने और हमेशाा खुश रहने कि कोशिश करें ।
आपके नजर में भी कुछ ऐसी बातें हो जो एक अच्छी बहू बनने में सहायक हो तो कमेंट जरुर करे।
फिर मिलतें है अगले ब्लॉग मे एक नई टाॅपिक के साथ ।

                                                        धन्यवाद ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.