Pati patni ka rishta पति पत्नी का रिश्ता


शादी एक ऐसा रिश्ता है जिसे दो आत्माओं का मिलन कहा गया है जहां दो आत्माएं मिलकर एक हो जाती है वहां दो रहते ही नहीं जहां तू और मैं रहता ही नहीं जहां सिर्फ हम रहता है हर खुशी हर गम साथ में गुजारा जाता है जहां दोनों के सपने एक हो जाते हैं जहां दोनों के ख्वाहिशें एक हो जाते हैं पर आजकल ऐसा देखने को बहुत कम मिलता है पति पत्नी का रिश्ता जैसे आत्मा और शरीर का रिश्ता माना जाता था वहां आजकल यह सब दिखती ही नहीं आजकल पति पत्नी के रिश्ते में बहुत झगड़े होते हैं और कई बार तलाक भी होते हैं जो रिश्ता दुनिया के इतना मधुर रिश्ता है इस रिश्ते में भी जहर घुस गया है वैसे तो बहुत से कारण है लेकिन कुछ ऐसे कारण है जो पति-पत्नी के बीच प्रॉब्लम आने शुरू हो जाते हैं

सबसे पहला कारण यह है किमैं सही हूं और वह गलत है जब दोनों लोग यह समझेंगे कि मैं सही हूं और वह गलत है तो फिर कैसे फैसला होगा आप अपने दांपत्य जीवन में खुशी खुशी आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप एक दूसरे को माफ करना सीखिए एक दूसरे के प्रति समर्पित रहिए

दूसरा कारण है एक दूसरे का परवाह न करना कई बार एक साथ रहते रहते एक दूसरे का परवाह ही नहीं करते लगता है घर में है ही न इसके लिए क्या करना जो मिल गया उसका क्या करना उसको खुश करने की जरूरत ही नहीं/नहीं वह आपका साथी है और सारी उम्र आपके साथ रहने वाले हैं वह आप पर निर्भर है उसके हर खुशी का ख्याल रखना उसके हेल्थ का उसके सपने का ख्याल रखना आपका कर्तव्य है जहां एक दूसरे के खुशी का ख्याल नहीं रखा जाता है वहां एक दूसरे के रिस्पेक्ट भी नहीं रहती और एक दूसरे के साथ झगड़े होना भी शुरू हो जाती है दोनों एक दूसरे के लिए कुछ करते ही नहीं दोनों कहते हैं वह मेरे लिए कुछ करते ही नहीं तो मैं क्यों करूं उसने मेरे लिए क्या किया जो मैं उसके लिए करूं इसकी वजह से झगड़े कभी खत्म ही नहीं होते ये गलती भूल से भी ना करें जो आपके साथ रहता है जो आपको मिल गया है इसका मतलब यह नहीं कि आप उसके तरफ से लापरवाह हो जाते हैं जिस तरह आप अपनी खुशी का ख्याल रखते हैं उसी तरह उनकी खुशी का भी ख्याल रखना चाहिए

तीसरा कारण जो सबसे महत्वपूर्ण है वह है एक दूसरे का धोखा देना वो किसी भी तरह से चाहे झूठ बोलकर चाहे किसी और से संबंध जोड़कर जहां पति पत्नी के बीच धोखा आ गया तो फिर उस रिश्ते का होना ना होना एक जैसा हो जाता है क्योंकि ये रिश्ता बहुत पवित्र है और धोखा एक जहर की तरह है जो उस पवित्र रिश्ते को मार ही देता है धोखा सिर्फ एक इंसान को नहीं बल्कि पूरे परिवार को दिया जाता है इससे एक इंसान नहीं बल्कि पूरे परिवार की जिंदगी बर्बाद हो जाती है माता-पिता की जिंदगी पर भी असर पड़ता है तो कभी भी अपने पति पत्नी के रिश्ते में धोखा न करें अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा तो आप खुलकर बात करें अगर आपके विचार नहीं मिलते हैं  आप अलग भी रहना चाहते हैं तो धोखा देने से अच्छा है आप अलग ही रहे आप अपने पति पत्नी का रिश्ता बचा कर रखना चाहते हैं तो हमेशा इन बातों का ध्यान रखना

जाते-जाते मैं यही कहूंगी कि पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही पवित्र रिश्ता है इसे जितना हो सके संभाल कर रखिए हर रिश्ते का एक अपना अहमियत है हर रिश्ता खास है हर रिश्ते का कद्र करिए और जहां तक हो सके रिश्तो को बचा कर रखिए
                                                         धन्यवाद
      

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.