Apne ghuthne aur kohuni ka kalepan kaise dur kare

हेल्लो लेडी स्वागत है आप सभी का हमारे आज के ब्लॉग में दोस्तों आज हम बात करेंगे कि घुटने और केहुनि का कालापन कैसे दूर करे? 
अक्सर दोस्तो दैनिक जीवन में हम बस अपने चेहरे पे ध्यान देते है कि उन्हे और सुंदर कैसे बनाया जा सकता हैं लेकिन जब बात हमारे घुठने और केहुनि पर आती है तो हम इसे नज़र अंदाज करते हैं की ये चीज हमारे कपड़ो के अंदर होती है लेकिन जब हम अपने मन पसंदीदा कपड़े पहनते है तो हमारे घुटना और केहुनि दिखता है और इसकी वजह से आपको कई जगहों पर बहुत ही शर्मिंदगी महसूस भी होती है इसके कारण आप अपने मन पसंदीदा कपड़े जैसे शार्ट स्कर्ट नहीं पहन सकते हैं तो दोस्तो यह हमारी शरीरिक कमी है और ये कोई क्रीम या अन्य चीजो से ठीक नहीं हो पाती हैं इसके लिए हम इसे घरेलू उपाय से इसे ठीक कर सकते हैं तो चलिए दोस्तो चलते हैं हम अपने ब्लॉग पर
(1)दोस्तो हल्दी हमारे स्किन के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता हैं तो हम बात करेंगे हल्दी से अपने घुठने का कलापन कैसे दूर किया जा सकता हैं
दोस्तो इसके लिए आप दो चम्मच दूध में हल्दी डालकर पेस्ट बनाले और इस पेस्ट से अपने घुठने केहुनि पर मसाज करे और फिर कुछ देर बाद इसे गर्म पानी से धो ले

(2) दोस्तो नारियल का तेल हमारे स्किन के लिए बहुत ही अच्छा माना गया है और इसमे पर्याप्त मात्रा में विटामिन ई होता है और विटामिन ई आपके स्किन मे बहुत फ़ायदे मंद होता हैं नारियल का तेल फटे स्किन मे भी काम आती हैं तो नारियल तेल से भी घुठने केहुनि का कलापन दूर किया जा सकता हैं
इसके लिए दोस्तो आप नहाने के बाद कुछ बूंद नारियल तेल को अपने घुठने और केहुनि पर मसाज करे ऐसा दिन मे दो तीन बार करने से आपके घुठने और केहुनि का कलापन दूर होगा

(3) दोस्तों आप अपने घुठने या केहुनि का कालेपन नींबू से भी ठीक कर सकते हैं क्योंकि नींबू एक प्राकृतिक ब्लीच का काम करती है और यह स्कीम में बहुत ही कामगार मानी जाती है इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी मौजूद होते हैं जो आपके स्किन के लिए बहुत ही लाभदायक माना गया है तो दोस्तों नींबू से भी आप अपने घुटने या केहुनि का कालापन दूर कर सकते हैं
नींबू के रस में कुछ बूंद शहद डाल दें और इस पेस्ट को अपने केहुनि या घुटने पर लगा ले कुछ देर बाद इसे साफ पानी से धो लेना और ध्यान रखें कि जब यह पेस्ट आप लगाएं उसके कुछ देर बाद धूप में जाने से बचे नहीं तो 
आपका ये ट्रीटमेंट काम नहीं करेगा

(4) दोस्तों दही से भी आप अपने घुटने और कहने का कालापन दूर कर सकते हैं जो कि दही को भी प्राकृतिक ब्लीच का नाम दिया गया है और यह आपके चेहरे में भी बहुत कामगार माना जाता है इसमें कई तरह के अम्ल पाए जाते हैं जो आपके चेहरे और इस स्क्रीन पर नमी बनाए रखता है तो आप दही के उपयोग से भी अपने घुटने और कोहनी का कालापन दूर कर सकते हैं
दही में थोड़ा सा आटा में से निकलने वाला जो कर डाल दें और इसे अपने कहने या घुटने पर मसाज करें कुछ देर बाद इसे गुनगुने पानी से धोकर साफ कर ले इससे आपके घुटने या खोने का कालापन जल्द ही दूर होगा

(5) दोस्तों अपने घुटने या कोहनी का कालापन एलोवेरा से भी दूर कर सकते हैं क्योंकि एलोवेरा तो सब जानता है कि यह स्कीम में लगाने से बहुत ही फायदेमंद होता है और यह एक प्राकृतिक ब्लीच का भी काम करता है तो दोस्तों आप अपने घुटने का कालापन एलोवेरा लगाने से भी दूर कर सकते हैं इसके लिए आपको एलोवेरा को काट लेना है उसके अंदर का जो गुदेदार भाग होता है जिसको हम जेल बोलते हैं उसे अपने घुटने या कोहनी पर मसाज करना है कुछ देर छोड़ देने के बाद इसे गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लेना अगर आपके पास एलोवेरा का पौधा नहीं है तो आप मार्केट से एलोवेरा जेल भी  यूज कर सकते हैं

तो दोस्तो कैसी लगी आप सबको हमारी ये ब्यूटी टिप्स अगर आपको हमारी ये ब्यूटी टिप्स अच्छी लगे तो हमारे इस ब्लॉग को अपने दोस्तो को शेयर करे जिससे आपके दोस्तो को भी इस तरह की परेशानी न हो और हमारे इस ब्लॉग को फॉलो करे जिससे आपको इस तरह की जानकारी मिलती रहे|

                                                                                                       धन्यवाद .......


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.